आवाज़ माटी की थीम के साथ हेमा विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन
भोपाल/हेमा विद्यालय गोविन्दपुरा में छयालीसवें वार्षिकोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया जिसका थीम था आवाज़ माटी की। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि आई.ए.एस श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव, उप-सचिव स्कूल षिक्षा विभाग, विषिष्ट अतिथि डाॅ. राजाकृष्णन राजकुमार, सहायक प्राध्यापक आई.आई.एस.ई.आर भोपाल ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में श्री फिलिप पनिकर, अध्यक्ष, ए. शशि कुमार, सचिव, अजित कुमार, कोषाध्यक्ष तथा हेमा षिक्षा समिति के अन्य गणमान्य सदस्य भी उपस्थित हुये। सर्वप्रथम सभी सम्माननीय अतिथियों का स्वागत प्राचार्या श्रीमती उषा विष्वनाथन, उप-प्राचार्या श्रीमती पमेला अब्राहम, प्रधानाध्यापिका श्रीमती पियाली सिन्हा द्वारा केरल की परंपरागत शैली तालापोली एवं बैंड की धुन से किया गया। सभी के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती ऊषा विष्वनाथन ने स्वागत भाषण देते हुए उपस्थित जनों का अभिनंदन किया।उत्सव की थीम आवाज़ माटी की के अनुसार विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यालय के छात्रों द्वारा इस ओर सभी का ध्यान आकर्षित कराया गया कि किस तरह मनुष्य अपनी स्वार्थसिद्धी के लिए प्राकृतिक संपदा को नष्ट कर रहा है और अपने भविष्य को खतरे में डाल रहा है। छात्रों द्वारा अलग-अलग एवं बेहद रोचक कार्यक्रमों के माध्यम से मानव को अपनी माटी एवं संस्कृति की रक्षा के लिए प्रेरित किया गया। भारतीय मिट्टी से जुड़े खेलकूद एवं प्राचीन संस्कृति गुरूकुल षिक्षा की परंपरा से भी सभी को अवगत कराया गया। इस अवसर पर गत वर्ष के बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त विद्यार्थियों को तथा राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।मुख्य अतिथि ने अपने उद्भोदन से कार्यक्रम की सराहना की एवं हेमा विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था को भी सराहा एवं सभी का उत्साह वर्धन किया।
हेमा षिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री फिलिप पनिकर ने अपने भाषण में हेमा विद्यालय को प्रगति की ओर ले जाने का वादा किया।धन्यवाद भाषण तथा राष्ट्रगान के साथ वार्षिक उत्सव का समापन हुआ।
0 Comments