दो करोड़ इकत्तहर लाख की स्थान पर अब देना होंगे 28 करोड़
भोपाल। मध्य प्रदेश सड़क परिवहन निगम के 208 कर्मचारी में से 17 कर्मचारी अप्रैल 2019 से नवंबर 2019 तक सेवानिवृत्त हो चुके हैं तथा 07 कर्मचारी दैनिक वेतन भोगी के रूप में विगत 20 वर्षों से भी अधिक समय से कार्य कर रहे हैं। इन सभी कर्मचारियों का 8 माह का कुल वेतन 27177584 (दो करोड़ इकहत्तर हजार पांच सौ चौरासी) के लंबित भुगतान हेतु कारण बताओ सूचना पत्र क्रमांक 7532-7534-7536-7538 प्रंबध निदेशक, संभागीय प्रबंधक कार्मिक के नाम से जारी किया जा चुका है। सपनि कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि पत्र में उल्लेख किया गया है कि दिनांक 12/12/2019 तक सड़क पर निगम के वेतन भुगतान किया जाकर पालन प्रतिवेदन एवं स्पष्टीकरण सहायक आयुक्त भोपाल संभाग भोपाल को प्रस्तुत करें। कारण बताओ नोटिस सूचना पत्र में यह भी उल्लेखित किया गया कि पूर्व में 4/12/2019 तक वेतन भुगतान करने के निर्देश दिए गए थे, परंतु उन निर्देशों का पालन नहीं हुआ जिसके कारण वेतन भुगतान अधिनियम की धारा 5 एवं 15 के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी वेतन अधिनियम की धारा 15 के तहत क्षतिपूर्ति 10 गुना सुनिश्चित है। यदि इसका पालन नहीं किया गया तो नोटिस के साथ ही यह बढ़कर सत्रह लाख पिच्चतर लाख आठ सौ चालीस रुपए लगभग दो-गुना हो जाएगा। जिसे निगम को क्षतिपूर्ति राशि सहित भुगतान किया जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी सड़क परिवहन निगम के कुछ जिम्मेदारों की लापरवाही और हठधर्मिता के चलते कर्मचारियों का समय पर भुगतान नहीं करने के कारण माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के तहत 1 दिसंबर 2016 को दिये गए निर्णय के पालन में 228 करोड़ रुपए का भुगतान लगभग 19000 कर्मचारियों को करना पड़ा था। एक बार फिर वैसी ही स्थिति अब पुन: निर्मित हो रही है। उन्होंने कर्मचारियों के हित में लड़ाई लडऩे वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डाक्टर कृष्णा मोदी एवं अनिल वाजपेई को भी धन्यवाद दिया है।
0 Comments