Ticker

6/recent/ticker-posts

मप्र के खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय विनर के रूप में देखना लक्ष्य

खेलमंत्री ने दिया वार्षिक गतिविधियों का ब्योरा
मप्र के खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय विनर के रूप में देखना लक्ष्य



भोपाल। भारतीय टीम में प्रदेश के बेटियों के जगह बनाने जैसी उपलब्धि हो या फिर राष्ट्रीय रोइंग चैंपियन बनने का मामला यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि मप्र के खिलाडिय़ों को अब जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा और उच्च स्तर की कोचिंग मिल रही है इसी के चलते अब मप्र के खिलाड़ी देश और दुनिया में मप्र का नाम रोशन कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि मप्र हर खेल से यही ऊंचाइयां हासिल करे। इसी के प्रयास के चलते अब मप्र सरकार नई खेलनीति बनाने जा रही है वहीं कोचिंग के लिए खिलाडिय़ों को उच्च स्तर का प्रशिक्षण मिल सके इसके लिए कोचिंग ट्रेंनिग कार्यक्रम भी शुरू किया गया है। हमारा लक्ष्य है कि हम हर खेल से खिलाडिय़ों को विश्व स्तर पर विनर के रूप में देखें। 
बरकतउल्ला खेल मैदान पर खेलमंत्री जीतू पटवारी ने आज अकादमी के खिलाड़ी एश्वर्य प्रताप सिंह और चिंकी यादव के 14वीं एशियन चैंपियनशिप में कांस्य हासिल करते हुए ओलंपिक कोटा दिलाने पर खुशी जाहिर करते हुए प्रेस कार्यकर्ताओं के समक्ष वार्षिक गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए कहा कि पिछला वर्ष मप्र अकादमी के लिए काफी उपलब्धियों भरा रहा है। केनोइंग-कयाकिंग में राष्ट्रीय सब जूनियर एवं महिला वर्ग में मप्र को ओवरऑल चैंपियनशिप हासिल  हुई है। इसी वर्ष मप्र की सुश्री मेघा परमार और भावना डेहरिया ने माउण्ट एवरेस्ट फतह किया। गुंटूर में 33वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंङ्क्षपयनशिप में राज्य अकादमी के आदित्य रघुवंशी ने नया राष्ट्रीय रिकार्ड कायम किया है। अकादमी की ही रितिका दांगी को नौ सेना प्रमुख ने बेस्ट प्लेयर अवार्ड से नवाजा है। इसके अलावा मप्र के खेल विभाग ने प्रतिभावान खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन राशि में इजाफा किया है। प्रशिक्षकों के लिए कोच डवलपमेंट प्रोग्राम बनाया गया है। प्रदेश के खिलाडिय़ों के लिए इंश्योरेंस योजना प्रारंभ की गई है। खिलाडिय़ों के लिए कॅरियर डेवलपमेंट सेंटर प्रारंभ करने का प्रयास जारी है जबकि सभी प्रतिभाओं को पूरा अवसर मिल सके इसके लिए ही गुरुनानक देव के नाम से प्रांतीय ओलंपिक की शुरुआत की गई है। श्री पटवारी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि आगामी वर्ष प्रदेश की उपलब्धियों में भी इजाफा होगा। इस मौके पर उनके साथ कालापीपल से विधायक और युवक कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल चौधरी भी मौजूद थे।


 


चढ़ेगा मप्र, बढ़ेगा मप्र का नारा लगाया 



भोपाल। बरकतउल्ला मैदान पर मौजूद क्लाइंबिंग वॉल पर चढ़े जीतू पटवारी ने हाइट पर पहुंचने के बाद वहां मौजूद खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रॉक क्लाइंबिंग शारीरिक व्यायाम की सबसे बढिय़ा विधा है। इससे पहले क्लाइंबिंग वॉल पर चढ़ते कुछ मीडियाकर्मियों और खिलाडिय़ों के हौसलों को ताली बजाते हुए उन्होंने सराहा। इसके बाद वे खुद वॉल पर चढ़ गए और देश के सभी खेल मंत्रियों को फिटनेस चैलेंज दिया, हालांकि उन्होंने कहा कि वे किसी को कोई चैलेंज नहीं दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ऊपर से ही खिलाडिय़ों के सामने चढ़ेगा मप्र, बढ़ेगा मप्र के नारे लगाए। उन्होंने इस दौरान कहा कि इतनी ऊंचाई पर चढ़कर हमें अपनी मेहनत की सफलता का ज्ञान होता है। उन्होंने कहा कि रॉक क्लाइंबिंग के राष्ट्रीय आयोजन को लेकर खेल विभाग आगामी समय में नए आयोजनों की मेजबानी के लिए तैयार हो रहा है। जल्द ही इसकी प्रतियोगिताओं में आप सभी को भाग लेने का अवसर मिलेगा। आज मंत्री जीतू पटवारी बीयू मैदान पर खेल विभाग की वार्षिक गतिविधियों और खिलाडिय़ों की उपलब्धि प्रस्तुत करने के लिए मीडिया के समक्ष रूबरू थे।


साइकिल से पहुंचे मैदान
प्रदेश के खेलमंत्री आज सुबह सवेरे साइकिल से मीडियाकर्मियों के सामने विभाग की गतिविधियों की वार्षिकी उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए खेल मैदान तक पहुंचे। स्पोट्र्स ट्रेक सूट के साथ करीब 8 किमी का सफर जीतू पटवारी ने साइकिल से पूरा किया। उनके पीछे-पीछे उनका शासकीय वाहन दौड़ता रहा जिसमें से कुछ अधिकारियों ने मोबाइल के जरिए वीडियो रिकॉर्डिंग भी की।


Post a Comment

0 Comments