Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रदेश के मनोज जज


दक्षिण एशियाई खेल में वूशु जज नियुक्त हुए मनोज गुप्ता



भोपाल। एक से दस दिसम्बर तक नेपाल में आयोजित 13वे दक्षिण एशियाई खेल में वूशु खेल का आयोजन 2 से 5 दिसंबर तक काठमांडू में होना है , इस स्पर्धा को सम्पन्न कराने हेतु वूशु जज के रूप में जबलपुर के मनोज गुप्ता काठमांडू पहुंच चुके हैं। उल्लेखनीय है कि इंटरनेशनल मेडलिस्ट वूशु खिलाड़ी मनोज गुप्ता इंटरनेशनल वूशु कोच व इंटरनेशनल वूशु जज भी है, मनोज गुप्ता को अनेक इंटरनेशनल व नेशनल वूशु स्पर्धाओ में जज के रूप में नियुक्त किया जा चुका है।


Post a Comment

0 Comments