बिजली के बिलों को लेकर शाहपुरा जोन कार्यालय पर भाजपा का धरना
भोपाल। कमलनाथ सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए शाहपुरा बिजली विभाग के जोन कार्यालय के समक्ष भाजपाईयों ने प्रदर्शन किया और कमलनाथ सरकार शर्म करो, गरीबों के साथ अन्याय बंद हो, गुण्डागर्दी नहीं चलेगी, गरीबों के साथ अन्याय नहीं सहेंगे और कमलनाथ सरकार हाय-हाय के नारे के साथ भाजपा के पूर्व विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह के नेतृत्व में नारे लगाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस की वर्तमान सरकार ने पूर्व में भाजपा के मुख्यमंत्री ने शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यकाल में समग्र योजना की शुरुआत की थी, उसे खत्म कर दिया है जो गरीबों के साथ अन्याय है। श्री सिंह ने कहा कि इस निर्णय से गरीबों के सामने बिजली के बढ़े हुए बिलों के चलते खाने के लाले पड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि सरकार तुरंत इसे वापस नहीं लेती है तो आगामी दिनों में आंदोलन उग्र रूप लेगा और विधानसभा का घेराव भी किया जाएगा।
0 Comments