किक बॉक्सिंग का प्रशिक्षण लेकर बदमाशों को चटाएंगे धूल
भोपाल/ मप्र के सेंधवा मंडी शेड में मार्शल आर्ट एकेडमी द्वारा आयोजित सेल्फ डिफेंस एण्ड किक बॉक्सिंग के ट्रेनिंग और सेमीनार में बालकों के साथ 100 से अधिक बलिकाओं ने आत्मरक्षा के गुर सीखकर सेल्फ डिफेंस के लिए खुद को सबल करने की ट्रेनिंग ली। वहीं आयोजकों का मानना है कि उक्त प्रशिक्षण से आते खतरे से निपटने के लिए बालिकाओं का आत्मविश्वास तो तैयार रहने के लिए भी प्रशिक्षित बढ़ेगा ही, वे खुद की रक्षा के लिए किया जा रहा है। अचानक आई भी तैयार रहकर मुसीबत के समय मुसीबत के लिए कैसे तैयार रहकर खुद और दूसरों की भी सुरक्षा कर डटकर मुकाबला किया जाएसकेंगी। एकेडमी के डायरेक्टर खतरे के संकेत, जिन्हें पहचानना सेंसई सुमित चौधरी (ब्लैक बेल्ट होगा और इसका पूर्वानुमान कैसे 4 डेन) द्वारा यहां पर प्रशिक्षण लगाया जाए, जैसे विषय को प्रदान किया जा रहा है। इसके लेकर भी यहां पर प्रशिक्षित और अलावा थाई बाक्सिंग से बालक ट्रेंड प्रशिक्षक बारीकी से जानकारी और बालिकाओं को सामने से देने में जुटे हैं।
0 Comments