उर्दू अकादमी की यादे मजाज कल शाम
भोपाल। रविंद्र भवन भोपाल में कल उर्दू अकादमी का कार्यक्रम यादे मजाज ओ खैराबादी शाम 6:30 बजे से होगा। मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी और संस्कृति विभाग के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में शाम ए मौसिकी के अंतर्गत गुलुकारा दिल्ली से राधिका चौपड़ा होंगी।। कार्यक्रम की अध्यक्षता कौसर सिड्डीकी भोपाल करेंगी। कार्यक्रम के दूसरे दिन यानी तीन दिसम्बर को खूब पहचान लो असरार हूँ, असरारुल हक़ मजाज -हयात हयात, फ़न और शख़्सियत की पेशकश होगी। सायं 7:30 बजे सेमजाज के कलम की संगीतमयी प्रस्तुति होगी। इसके अलावा रात 8:15 बजे से जावेद अख़्तर के संवाद पर आधारित प्रस्तुतिमुज़तर खैराबादी हयात, फ़न और शख़्सियत की प्रस्तुति होगी,
0 Comments