आरपार के मूड में मदरसा संचालक, 18 को जड़ेंगे ताले, जताएंगे विरोध
भोपाल ब्यूरो
करीब चार से वेतन के लिए गुहार लगा रहे प्रदेश के मदरसा संचालक अब आरपार की लड़ाई के मूड में दिखाई दे रहे हैं। अपनी लंबित मांग को लेकर पूरे प्रदेश में एकसाथ मदरसों पर ताले लगाने का ऐलान किया गया है। इस चेतावनी के बाद भी माकूल परिणाम नहीं मिले तो मदरसा संचालक और शिक्षक बड़ी लड़ाई लड़ने के लिए मैदान में आयेंगे।
आधुनिक मदरसा कल्याण के आह्वान पर किए जा रहे आंदोलन की तैयारी पूरे प्रदेश में शुरू कर दी गई है। बैठक के दौरान बताया जा रहा है कि प्रदेश के मदरसा शिक्षकों को विगत 4 वर्षों से वेतन नहीं मिला है, जिसको लेकर 18 मार्च को मध्य प्रदेश के सभी मदरसा संचालक और शिक्षक तालाबंदी कर भोपाल में एक दिवसीय प्रदर्शन में शामिल होंगे।
इस दौरान मदरसा शिक्षको
विधानसभा पर अपना शक्ति प्रदर्शन कर अपनी मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे।
बैठकों का दौर जारी
मदरसा अल उस्मानिया, शारदा नगर नारियलखेड़ा भोपाल में सोमवार को निशातपुरा, मॉडल स्कूल और सुल्तानिया के अंतर्गत आने वाले सभी मदरसे की मीटिंग रखी गई है। विदिशा जिले के मदरसा संचालक भी इसी तरह की मीटिंग की तैयारी कर रहे हैं,
जिसमे विदिशा, सिरोंज, गंज बासौदा आदि के सभी मदरसे शामिल होंगे। रविवार को श्योपुर जिले के समस्त मदरसों की एक मीटिंग नबी क़ुरैशी के मदरसे में
रखी गई। जिसमें सभी मदरसा परिवारों ने हिस्सा लिया और सभी की भोपाल जाने की सहमति जताई। राजगढ़ जिले के भी सभी मदरसा संचालक भी मीटिंग की तैयारी कर रहे हैं, जिसमे जीरापुर, राजगढ़, ब्यावरा, नरसिंहगढ़, सारंगपुर, कुरावर के सभी मदरसा संचालक एवं शिक्षक शामिल होंगे।
इनका कहना
मदरसा शिक्षकों का वेतन चार साल से जारी नहीं किया गया है, जिसकी वजह से जहां मदरसा शिक्षक परेशान हैं, वहीं बड़ी तादाद में मदरसा बन्द हो चुके हैं। मदरसा संचालक और शिक्षक अपनी मांग को लेकर भोपाल में जमा हो रहे हैं।
शोएब कुरैशी,
सचिव, आधुनिक मदरसा कल्याण संघ
0 Comments