Ticker

6/recent/ticker-posts

वार्ड घोषणा-पत्र पर फोकस करेगी आप, दिल्ली का मॉडल पेश करेगी पार्टी

दिल्ली में मंथन से निकली आम आदमी से जुड़ी नई योजना

वार्ड घोषणा-पत्र पर फोकस करेगी आप, दिल्ली का मॉडल पेश करेगी पार्टी 



भोपाल। प्रदेश की आम आदमी पार्टी ने नगरीय चुनाव में जीत से खाता खोलने को अपने नए एजेंडे में शामिल किया है। इसके लिए उसने अब नए प्लान पर अमल करना शुरू कर दिया है। इस योजना के अंतर्गत वार्ड स्तर पर घोषणा-पत्र जारी करने की योजना है। पार्टी का मानना है कि पार्टियों द्वारा किए जाने वाले बड़े-बड़े दावों का आम आदमी को कोई लाभ नहीं मिलता। जरूरी है कि योजनाओं के अमल के लिए उन घोषणाओं को शामिल किया जाए, जिससे वार्ड स्तर पर समस्याओं से आम मतदाताओं को राहत मिल सके। पार्टी की कोशिश होगी कि इसके लिए प्रत्येक प्रत्याशी से लिखित में घोषणा-पत्र अनिवार्य किया जाना चाहिए ताकि आने वाले समय में वह वार्ड की जनता के प्रति जवाबदेह रहे। इस संबंध में दिल्ली में हुई हाईकमान की मीटिंग के बाद यह निर्णय प्रदेश पार्टी ने लिए हैं। उक्त पार्टी में पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल, मप्र पार्टी प्रभारी गोपाल राय सहित मप्र के अध्यक्ष और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे। 

दिल्ली को बनाएंगे रोल मॉडल 

चुनाव के दौरान अलग-अलग वार्डों में घूमकर केवल प्रचार के लिए एक ही तरह की घोषणाएं करता है, उससे वार्ड की जनता का कोई लेना-देना नहीं होता। क्योंकि हर वार्ड की समस्याएं भी अलग-अलग होती हैं। मप्र आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि नाली, पेयजल, सीवेज, पार्क की समस्याओं की मूलभूत समस्याओं से जूझता वार्डवासी प्रत्येक चुनावी वादों के बीच झूलता रहता है। कभी राजनीतिक कारणों और कभी अन्य कारणों से मतदाताओं को उनके अधिकार से वंचित रखा जाता है। यही कारण है कि भोपाल के कई क्षेत्रों का आज भी विकास से कोई नाता नहीं है, क्योंकि यहां का मतदाता जब वोट देता है तो उसे बड़े सपने जरूर दिखाए जाते हैं, लेकिन वादे पूरे नहीं किए जाते। इसलिए जरूरी है कि लिखित घोषणा पत्र जारी किए जाएं। श्री सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी प्रत्येक वार्ड में दिल्ली को रोल मॉडल बनाते हुए इसके विकास के लिए प्रतिबद्ध होगी। 

आप पार्टी जनहित के मुद्दों पर ही दिल्ली में लौटी है

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी में जनहित के मुद्दों को ही प्राथमिकता दी है। उनपर वह खरा उतरी है। यही कारण है कि वहां की जनता ने पार्टी को दोबारा अपार प्रेम दिया है। आप पार्टी राजनीति नहीं बल्कि जनहित के कार्यों पर खड़ी है। पार्टी ने दिल्ली में जो मॉडल पेश किया है, वह प्रदेश में उतारा जाएगा। 

घोषणा-पत्र में क्या रहेंगे पार्टी के स्थानीय मुद्दे 

पार्टी के प्रमुख मुद्दों में वार्ड स्तर की मूलभूत समस्याओं का निराकरण, स्वच्छ पेयजल, सफाई व्यवस्था, महिला सुरक्षा, डे्रनेज, विस्थापन की समस्या, राशन, पेंशन, नाली की समस्याओं के निपटान के लिए काम करेगी। 


Post a Comment

0 Comments