Ticker

6/recent/ticker-posts

बोट क्लब : एलईडी स्क्रीन पर होगी डिजिटल आतिशबाजी

 जश्न-ए-भोपाल के लिए सजाया गया बोट क्लब

एलईडी स्क्रीन पर होगी डिजिटल आतिशबाजी



भोपाल। शहर वासियों लिए न्यू ईयर ईव व नए साल का वेलकम करने के लिए मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा बोट क्लब को आकर्षक विद्युत साज सज्जा की गई है। यहां पर 20 से ज्यादा पेड़ों पर आकर्षक रंग-बिरंगी लाइटिंग की गई है। इसके साथ ही इस बोट क्लब स्ट्रीट पर चार सेल्फी बूथ बनाये गए हैं, जो कि मध्य प्रदेश पर्यटन के नेचर, हैरिटेज, पिलग्रिम्स व वाइल्डलाइफ  टूरिज्म की थीम पर आधारित हैं, जहां लोग सेल्फी ले सकेंगे। जानकारी देते हुए निगम के प्रबन्ध संचालक एस विश्वनाथन ने बताया कि बोट क्लब के प्रवेश द्वार पर एक 20गुणा10 फिट के साइज की एक बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई जा रही है, जिसपर मध्यप्रदेश पर्यटन की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके साथ ही बोट क्लब पर क्लासिकल म्यूजिक भी बैक ग्राउंड में सुनाई देगा। रात्रि 12 बजे एलईडी स्क्रीन पर ही डिजिटल फायर वक्र्स भी किया जाएगा। श्री विश्वनाथन ने बताया कि बोट क्लब स्ट्रीट पर यह सजावट रविवार 03 जनवरी तक रहेगी।

Post a Comment

0 Comments