कन्या पूजन से हुआ राग भोपाली का उद्घाटन
गौहर महल में सजी स्टॉल्स, मुख्यमंत्री ने बांटे गिफ्ट
शिल्पियों द्वारा बनाये गए ज़री के बटुये,पर्स एवं मास्क आकर्षण का केंद्र
भोपाल। गौहर महल में राग भोपाली कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने निर्भया की बालिकाओं के पूजन के साथ किया। साथ ही मुख्यमंत्री जी द्वारा सभी बालिकाओं को गिफ्ट प्रदान किये गए। इसके बाद सभी अतिथियों ने सभी स्टालों पर जाकर महिला शिल्पियों द्वारा बनाये गए ज़री, जुट के सामान देखे उनसे बात की इस मौके पर वह निर्भया स्वाधार गृह के स्टाल पर भी पहुंचे ओर पीड़ित महिला शिल्पियों द्वारा बनाये गए ज़री के बटुये,पर्स एवं मास्क देखे जिनकी उन्होंने बहुत प्रशंसा की इस अवसर पर निर्भया आश्रय गृह की डारेक्टर श्रीमती समर खान एवं युवती शिवानी ने मुख्यमंत्री को आश्रम में बना मास्क गिफ्ट में दिया जिसे पाकर मुख्यमंत्री काफी प्रसन्न हुए और उन्होंने युवतियों को मास्क के 100 प्रति मास्क दिए साथ ही उन्होंने निर्भया आश्रय गृह एवं आश्रय गृह की महिलाओं के काम की प्रशंसा की।
इस मौके पर भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ,गैस राहत मंत्री श्री विश्वास सारँग एवं भोपाल ज़िला अध्यक्ष सुमित पचौरी भी उपस्थित रहे।
0 Comments