Ticker

6/recent/ticker-posts

निकाय चुनाव को लेकर जुटी आम आदमी पार्टी

 दिग्गज की निगरानी में दिल्ली में तैयार हो रही मप्र की रणनीति

निकाय चुनाव को लेकर जुटी आम आदमी पार्टी



भोपाल। आगामी चुनाव में मप्र आम आदमी पार्टी ने सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया है। वार्ड स्तर पर पार्टी ने कैंडिडेट उतारने से पूर्व दिल्ली में दिग्गजों के निर्देशन में रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है। हाल ही में मप्र के प्रदेश संयोजक और अन्य पदाधिकारी दिल्ली पहुंचे जहां आयोजित बैठक में मध्यप्रदेश के आगामी नगर निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक पार्टी के मुखिया व मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार अरविंद केजरीवाल, मध्यप्रदेश प्रभारी कैबिनेट मंत्री दिल्ली सरकार गोपाल राय के साथ दिल्ली स्थित उनके आवास पर प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में मध्यप्रदेश में संगठन विस्तार, प्रत्याशी चयन के साथ प्रदेश कई मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। बैठक में यह तय किया गया कि पार्टी मध्यप्रदेश में आगामी नगरीय निकाय चुनाव प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में पूरी ताकत से लड़ेगी। इस चुनाव में दिल्ली से कई बड़े नेता भी चुनावी रण में मध्यप्रदेश की चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

प्रमुख निर्णय लिए गए

बैठक में निर्णय लिया गया है कि नियुक्त किए गए समस्त जिला चुनाव प्रभारी अपने प्रभार के जिलों में जाकर जिला चुनाव समिति का गठन करेंगे। नगरीय निकाय चुनाव के प्रत्याशी चयन प्रक्रिया को चुनाव समिति के माध्यम से पूर्ण करेंगे और नियुक्त किए गए समस्त जिला चुनाव प्रभारियों द्वारा अपने प्रभार के जिले के संभावित प्रत्याशियों की सूची 5 जनवरी 2021 तक प्रदेश कार्यालय को भेज देंगे। 

प्रदेश में चलेगी जनसंवाद यात्रा 

मप्र में आप की उपस्थिति को दर्शाने के लिए प्रदेश भर में जन संवाद संवाद यात्रा चलाई जाएगी। इसके लिए प्रदेश प्रभारी और संगठन के पदाधिकारी पूरे प्रदेश में भ्रमण करेंगे और स्थानीय लोगों से संवाद करेंगे। 

Post a Comment

0 Comments