प्रदेश के गौरव बने शतरंज खिलाड़ी ऋषभ
वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम
भोपाल। मप्र (ग्वालियर) के शतरंज खिलाड़ी ऋषभ जैन ने प्रदेश के नाम शानदार उपलब्धि हासिल की है। एलएएचएस स्कूल के इस खिलाड़ी ने यह गौरव शतरंज के इतिहास में अपना नाम वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराकर हासिल किया है। ग्वालियर के ऋषभ शतरंज कोच और इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं।
बता दें कि वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड यूनाइटेड किंगडम में पात्रता के लिए 70 देशों के दस हजार खिलाडिय़ों ने खेलों में अपनी उपलब्धि के डॉक्युमेंट्स भेजे थे। पत्रों के आधार पर पूरी जांच पड़ताल के बाद मप्र के ऋषभ ने उक्त सभी खिलाडिय़ों की उपलब्धियों के बीच अपनी योग्यता सिद्ध करते हुए यह सम्मान पाया। इसके लिए सम्मान स्वरूप उन्हें सर्टिफिकेट देकर प्रमाणित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि एलएएचएस ग्वालियर द्वारा कोरोना के चलते लगातार नि:शुल्क ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट आयोजित किए गए, जिसमें देश-विदेश के कई नामी गिरामी खिलाडिय़ों ने शिरकत कर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। यह भी उल्लेखनीय है कि उक्त ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के दौरान विजेता और उपविजेता खिलाडिय़ों को सर्टिफिकेट सहित एलएचएस द्वारा एक लाख रुपए से अधिक की प्राइज राशि विजेताओं को प्रदान की गई। शतरंज के इतिहास में यह पहला मौका है जहां किसी स्कूल का शतरंज के खेल में वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड यूनाइटेड किंगडम में नाम दर्ज किया गया हो। वल्र्ड रिकॉर्ड का सम्मान मिलने के बाद स्कूल के डायरेक्टर सुनील ओल्याइ, टीना ओल्याई, प्रिंसिपल डॉ. शबाना रेहान ने खुशी जाहिर कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
0 Comments