स्टैंडिंगअप पैडलिंग बोट के लिए तैयार होंगे प्रदेश के खिलाड़ी
भोपाल / भोपाल के छोटे तालाब पर स्थित जलक्रीड़ा केंद्र पर भारत में पहली बार आई स्टैंडिंडअप पैडलिंग बोट का लोकर्पण किया गया। यह पहला अवसर है जब बोट भारत में पहली बार इसे किसी स्पर्धा के दौरान पानी पर उतारा गया है। एसयूपी बोट से वल्र्ड चैम्पियनशिप स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाती हंै। उम्मीद की जा रही है कि आगामी चैैंपियनशिप में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। इसका लोाकार्पण भारतीय कयाकिंग एवं केनाइंग संघ व मध्य प्रदेश कयाकिंग एवं केनोइंग संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित केनो मैराथन चैंयपियनशिप के दौरान मौजूद मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पवन जैन संचालक खेल एवं युवक कल्याण विभाग रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने पदक विजेता खिलाडिय़ों को पदक वितरित कर भागीदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर बीएस कुशवाह, प्रशांत कुशवाह, पीएस बुन्देला, आरएस कुम्भकार, मयंक ठाकुर, पीके बरोई, विनोद मिश्रा और सम्पूर्ण भारत वर्ष से आये तकनीकि अधिकारी मैजूद थे।
0 Comments