वीस की गेट टू गेदर
शहर से दूर प्रकृति के करीब दोस्तों के साथ मस्ती
भोपाल। दोस्तों के साथ मस्ती, एक दूसरे से ढेरो बातें करना, शहर के माहौल से दूर प्रकृति के करीब, एक से बढ़कर एक फूड का जायका लेना, मूड फ्रेश करना कुछ ऐसा ही कुछ नजारा वीस की न्यू ईयर गेट टू गेदर में देखने को मिला, जहां ग्रुप की सभी महिलाओं ने करीब दस महीने बाद इकट्ठा होकर पार्टी की। कोरोना काल की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्रुप की सभी महिलाएं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक दूसरे से जुड़ी थीं, लेकिन 2021 की शुरूआत में सभी महिलाएं इकट्ठा होकर पहली बार गेट टू गेदर में शामिल हुईं। ऐसे में सभी महिलाओं के चेहरे पर उत्साह साफ नजर आ रहा था।
दस महीने बाद की पार्टी
वीस की प्रसीडेंट रख्शां शमीम जाहिद बताती हैं कि कोरोना की वजह से शहर में लगे लॉकडाउन के बाद से ही हम लोग कहीं पर पार्टी मनाने के लिए बाहर नहीं गए। साथ ही सभी एक दूसरे से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से जुड़े हुए थे। ईद और रमजान के मौके पर भी हम सभी एक दूसरे से नहीं मिले। बस एक दूसरे से खाने की फोटो शेयर कर लिया करते थे। ऐसे में हम लोगों ने दस महीने बाद गेट टू गेदर का आयोजन किया, जिसमें सभी मेंबर्स साथ में शामिल हुए।
2021 के आगाज के साथ सेलिब्रेशन
2021 के आगाज के साथ ही ग्रुप की महिलाओं ने साल का पहला ग्रेट टू गेदर ऑर्गेनाइज किया है। इसमें सभी महिलाओं ने फेस्टिव लुक कैरी किया है। साथ ही इनका यह लुक काफी टशन भरा था। पार्टी में सभी ने एक दूसरे के साथ ढेर सारी बातें की। वहीं अपना टाइम पास करने के लिए कई सारे गेम्स भी खेले। साथ ही लजीज खाने का लुत्फ भी उठाया।
0 Comments