ईदगाह का बुर्ज नशेडिय़ों का अड्डा, खण्डहर में अशोभनीय गतिविधि
मुस्लिम संगठनों ने जताया ऐतराज, तुरंत कार्रवाई की मांग
भोपाल। भोपाल की ऐतिहासिक और विशाल ईदगाह में असामाजिक तत्वों की मौजूदगी से पूरा मुस्लिम समाज हतप्रद है। मामला नजर में आने के बाद मुस्लिम संगठनों ने मस्जिद पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और खबर की तफ्तीश की। इस दौरान यहां पहुंचे कई समाजसेवी और धार्मिक संगठनों ने रोष जताते हुए प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। धार्मिक स्थलों पर इस प्रकार की गतिविधियों को लेकर समाज में रोष का माहौल है। इस तरह की गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाकर जिम्मेदारों की धरपकड़ के लिए कठोर कार्रवाई के साथ पुख्ता इंतजाम किए जाने की मांग की जा रही है, ताकि आगे ऐसी किसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।
मुस्लिम संगठनों का आरोप है कि पिछले कई वर्षों से मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड और मध्यप्रदेश सरकार और नगर निगम से की जा रही मांग को पूरा नहीं किया गया है। यही कारण है कि असामाजिक तत्वों के हौसले इतने बुलंद हो गए। जमीअत उलमा मप्र के प्रेस सचिव इमरान हारून ने कहा कि ईदगाह की पार्किंग पूरी तरह बदहाल है। हालांकि मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड द्वारा ईदगाह परिसर में संरक्षण का कार्य शुरू किया जा चुका है, लेकिन इसकी रफ्तार को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा है कि इतनी बड़ी, धार्मिक और ऐतिहासित इमारत के लिए 15 लाख रुपए का बजट काफी कम है। इससे पूरे काम को अंजाम नहीं दिया जा सकता। इसपर सरकार को गौर करके बजट को बढ़ाया जाना चाहिए।
सीसीटीवी और लाइट की व्यवस्था की जाए
जमीअत की मांग है कि ईदगाह के किबला रुख दीवार के कार्य के साथ-साथ उसके आसपास की जगह को भी सुरक्षित किया जाना चाहिए। इसके अलावा यहां की पार्किंग भी बदहाल अवस्था में है, इसपर भी तुरंत काम किए जाने की जरूरत है। इसके एक तरफ का बुर्ज जो खण्डर में तब्दली होता जा रहा है, नशेडिय़ों का अड्डा बन गया है। मस्जिद जैसी जगह शराब, जुआ जैसे आपत्तिजनक कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। इसे रोकने के लिए यहां कैमरे लगाए जाने की मांग भी पूर्व में की जा चुकी है। आप-पास लाइट नहीं होने से रात्रि में तो पूरी तरह अंधेरे का फायदा उठाया जा रहा है, जिसकी ओर ध्यान देना समय की बड़ी जरूरत है।
0 Comments