Ticker

6/recent/ticker-posts

113 वर्षों के भारतीय इतिहास का सुनहरा दिन

वीरेन्द्र नानावटी इक्वेटिक स्पोट्र्स में फीना ब्यूरो  के सदस्य बने

113 वर्षों के भारतीय इतिहास का सुनहरा दिन



भोपाल/ स्वीमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व महासचिव, मेन्टॉर और एक्यूटिव डायरेक्टर वीरेन्द्र नानावटी को वल्र्ड बॉडी ऑफ इक्वेटिक स्पोट्र्स फीना में सदस्य मनोनीत किया गया है। यह भारत के गर्व की बात है कि पिछले 113 वर्षों में फीना के इतिहास में यह पहला अवसर है जब किसी भारतीय को फीना ब्यूरो के रूप में जगह दी गई है। श्री नानावटी का चयन आगामी चार वर्षों (2021-2025) के लिए किया गया है। बता दें कि श्री नानावटी अब तक वल्र्ड स्तर पर बतौर वाइस चेयरमैन, फीना मास्टर्स कमेटी और वर्तमान में वाइस चैयर तकनीकी स्वीमिंग कमेटी में सेवाएं देते रहे हैं। नानावटी अनुभवी और वरिष्ठ वाइस प्रेसीडेंट एशियन स्वीमिंग फेडरेशन और इंडियन ओलिंंपिक एसोसिएशन के वाइस प्रेसीडेंट नियुक्त रहे हैं। यह जानकारी स्वीमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की जनरल सेके्रटरी मोनल कोक्षी द्वारा दी गई है। उनकी नियुक्ति पर पीयूष शर्मा अध्यक्ष मप्र तैराकी संघ, सचिव जय वर्मा, उपाध्यक्ष रविंद्र दुबे, कोषाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह राठौड़, सह सचिव रामकुमार खिलरानी एवं सीमांत द्विवेदी ने खुशी जाहिर करते हुए उनकी ताजपोशी को भारत और विशेषकर मप्र तैराकी के लिए बेहतर बताया है।  

Post a Comment

0 Comments