BITOAA की नई कार्यकारिणी का गठन
भोपाल। कंप्यूटर एसोशिएशन् BITOAA की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष नई कार्यकारिणी को वर्चुअल ( online) शपथ एप्प की मदद से दिलाई गई,जिसमे असोसिएशन के करीब 100 सदस्य उपस्थित रहे। चुनाव अधिकारी संजय रावत ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यकारिणी का कार्यकाल दो वर्ष 2021 से 2023 तक रहेगा |
चुनाव प्रक्रिया मे अध्यक्ष- मनीष गुप्ता, सचिव - मनीष मोतियानी , कोषाध्यक्ष - पियूष चौरसिया, निवाचित् हुए, तथा उपाध्यक्ष - विकास बरवे और सहसचिव - कपिल साहू नामांकित किये गए, इन पदाधिकारियों को सभी ने बधाई दी,
Bitoaa एसोसिएशन व्यापारिक गतिविधियों के अलावा समाजिक कार्यो मैं भी बढ़चढ़कर भाग लेती है, कोरोना काल मे अनाथ व गरीब लोगों को निशुल्क भोजन, एक केअर फण्ड बनाकर उपलब्ध कराया जा रहा है, सदस्यों के लिए जरूरत के समय पर ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर भी उपलब्घ है , इस लॉकडाउन के समय यदि किसी सदस्य को आर्थिक मदद की जरूरत हो तो बह भी सभी मिलकर कर रहे है...
0 Comments