Ticker

6/recent/ticker-posts

BITOAA की नई कार्यकारिणी का गठन

 BITOAA की नई कार्यकारिणी का गठन

भोपाल। कंप्यूटर एसोशिएशन् BITOAA की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष नई कार्यकारिणी को वर्चुअल ( online) शपथ  एप्प की मदद से दिलाई गई,जिसमे असोसिएशन के करीब 100 सदस्य उपस्थित रहे। चुनाव अधिकारी संजय रावत ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यकारिणी का कार्यकाल दो वर्ष 2021 से 2023 तक रहेगा |

चुनाव प्रक्रिया मे अध्यक्ष- मनीष गुप्ता, सचिव - मनीष मोतियानी , कोषाध्यक्ष - पियूष चौरसिया, निवाचित् हुए, तथा उपाध्यक्ष - विकास बरवे और सहसचिव - कपिल साहू नामांकित किये गए, इन पदाधिकारियों को सभी ने बधाई दी, 

Bitoaa एसोसिएशन व्यापारिक गतिविधियों के अलावा समाजिक कार्यो मैं भी बढ़चढ़कर भाग लेती है, कोरोना काल मे अनाथ व गरीब लोगों को निशुल्क भोजन, एक केअर फण्ड बनाकर उपलब्ध कराया जा रहा है, सदस्यों के लिए जरूरत के समय पर ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर भी उपलब्घ है , इस लॉकडाउन के समय यदि किसी सदस्य को आर्थिक मदद की जरूरत हो तो बह भी सभी मिलकर कर रहे है...

Post a Comment

0 Comments