Ticker

6/recent/ticker-posts

एकाग्र श्रृंखला 'गमक'

विविध कलानुशासनों की गतिविधियों का ऑनलाइन प्रदर्श


भोपाल । मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग की विभिन्न अकादमियों द्वारा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत बहुविध कलानुशासनों की गतिविधियों पर एकाग्र श्रृंखला 'गमक' का ऑनलाइन प्रसारण सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर किया जा रहा है| श्रृंखला अंतर्गत आज सायं 07:00 बजे से संस्कृति संचालनालय द्वारा श्री जितेन्द्र शर्मा एवं साथी, भोपाल का 'भक्ति गायन' एवं सुश्री योगिता छंगानी और साथी, इंदौर के 'कथक नृत्य' की प्रस्तुति का प्रसारण विभाग के यूट्यूब चैनल- https://youtu.be/dIpI86yhHAc, https://youtu.be/1DEWglkJ49A और फेसबुक पेज https://www.facebook.com/603973489726559/posts/2719356578188229/?sfnsn=wiwspwa पर लाइव प्रसारित किया गया| 

प्रस्तुति की शुरुआत जितेन्द्र शर्मा ने भक्ति गायन से की जिसमे पारंपरिक राम भजन- सीता-राम कहो, राधे- श्याम कहो, कबीर भजन- मन लागा मेरा राम फकीरी में, पारंपरिक- प्रेम मुदित मन से कहो राम-राम, कबीर भजन- गुलाबी रंग उड़ जाएगा, केसरिया रंग उड़ जाएगा, तुलसी दास भजन- अंजनी के लाल हनुमान, माता का भजन- जय दुर्गे दुर्गति परिहारिणी एवं डॉ. राम वल्लभाचार्य- राम-राम-राम-राम गाइये का गायन किया| 

प्रस्तुति में हारमोनियम पर स्वयं श्री जितेन्द्र शर्मा, तबले पर अशेष उपाध्याय और ऑक्टोपैड पर हीरेन्द्र नागिया ने संगत दी|  

जितेन्द्र शर्मा का रुझान बचपन से ही संगीत में रहा, आपने संगीत की प्रारंभिक शिक्षा अपने पिता स्व. दादू दयाल से प्राप्त की तत्पश्चात उस्ताद अब्दुल समध खाँ साहब से हारमोनियम की शिक्षा ग्रहण की, संगीत की बारीकियां आपने स्व. सिद्धराम कोरवार से ग्रहण कीं| श्री शर्मा ने खेरागढ़ विश्वविद्यालय से बी.म्युज, प्रयाग संगीत समीति से संगीत प्रभाकर एवं प्राचीन संगीत कला केंद्र चण्डीगढ़ से संगीत भास्कर का डिप्लोमा प्राप्त किया| आप प्रदेश के कई प्रतिष्ठित मंचों पर भजन गायन की प्रस्तुति दे चुके हैं| 

दूसरी प्रस्तुति सुश्री योगिता छंगानी द्वारा कथक नृत्य की हुई, आपके साथ सुश्री प्रगति सोनी, पूनम रायपुरे एवं प्रियांशी शिपणकर ने नर्तन में सहभागिता निभाई| 

प्रस्तुति की शुरुआत गणेश वंदना- वक्रतुण्ड महाकाय से की उसके पश्चात कृष्ण भजन- ऐसे श्याम हैं दु:ख हरण, पारंपरिक कथक में कवित्त, बोल, टुकड़े, तत्कार, आमद, गतनिकास व तिहाईयाँ एवं गाँधी भजन- वैष्णव जन पर कथक नृत्य की प्रस्तुति दी| 

सुश्री योगिता छंगानी विगत आठ वर्षों से कथक नृत्य करती आ रही हैं| आपने कथक नृत्य की शिक्षा स्व. लच्छू महाराज की शिष्या श्रीमती सविता गोडवोले (लखनऊ घराना) से गुरु शिष्य परंपरा अंतर्गत ग्रहण कर रही हैं | आपने मानसिंह तोमर विश्वविद्यालय, ग्वालियर से विशारद की शिक्षा प्राप्त की| सुश्री योगिता सी.सी.आर.टी. स्कॉलर होल्डर हैं, कथक नृत्य में प्रयाग संगीत समिती से आपको सिल्वर मैडल प्राप्त हुआ | आप कई राष्ट्रीय मंचों पर अपनी कथक नृत्य की प्रस्तुति दे चुकी हैं| 

Post a Comment

0 Comments