Ticker

6/recent/ticker-posts

अतिथि शिक्षकों ने दी आंदोलन की चेतावनी

 मध्य प्रदेश के खेल अतिथि शिक्षकों ने दी आंदोलन की चेतावनी

 भोपाल/ 4 जून को बीपीएड संघ मप्र ने ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में एक बार फिर संघ ने आंदोलन की रणनीति बनाते हुए सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए संघ ने सरकार की अतिथि शिक्षकों की भर्ती को लेकर की जा रही छलावा पूर्ण नीति को जिम्मेदार ठहराया है। प्रदेश अध्यक्ष बंसीलाल राठौर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के संबंध में बताया जा रहा है कि बीपीएड संघ जल्द ही आंदोलन की राह पर है। 

पहले आश्वासन फिर नकारा

बीपीएड संघ मप्र के महासचिव भीम जाट ने बताया कि मप्र शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार व्यायाम अतिथि शिक्षकों की भर्ती को लेकर सरकार द्वारा एक आदेश के बाद बकायदा सरकारी पोर्टल (जीएफएमएस) में सत्यापन एवं केवाईसी की प्रक्रिया का पालन करवाया गया था। इसी क्रम में विभाग द्वारा स्कोरकार्ड भी जनरेट किया गया था जिसमें वरीयता सूची के आधार पर अतिथि शिक्षकों को स्कूल आवंटन कर ज्वाइनिंग दी जानी थी। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग द्वारा अतिथि शिक्षकों स्कूल भी आवंटित कर दिए गए थे, लेकिन अचानक एक फैसले से सब खत्म कर दिया गया। एक आदेश में सत्र 2019-20 में सरकार द्वारा व्यायाम शिक्षकों को ना रखने का फरमान दिया गया है। यह आदेश 06.07.2019 को अपर संचालक कामना आचार्य द्वारा निकाला गया है, जिसमें कहा गया था कि खेल अतिथि शिक्षकों को आंमत्रित किया जायेगा। परंतु आज दिनांक तक इस संबंध में कोई प्रक्रिया या आदेश नही किया गया है जो सरासर धोखा है। 

वोकेशनल कोर्स भी खत्म



महासचिव जाट ने बताया कि व्यायाम शिक्षकों के लिए केंद्र द्वारा जारी वोकेशनल कोर्स को भी खत्म किया जा रहा है। हालांकि यह स्कीम छत्तीसगढ़, हरियाणा, राजस्थान, उड़ीसा में लागू है, परंतु  मप्र सरकार द्वारा इसे बंद करने की तैयारी कर रहे हैं जो व्यायाम शिक्षकों के साथ छलावा है। 

Post a Comment

0 Comments