बाहर वालों की मनमानी, फ्रेण्ड्स कॉलोनीवासियों की परेशानी
देख-रेख के अभाव में रहवासी नरकीय जीवन जीने को मजबूर कॉलोनीवासी
विधायक से गुहार लगाने की तैयारी
भोपाल। अशोका गार्डन क्षेत्र की फ्रेण्डस कॉलोनी इन दिनों दुर्दशा का शिकार है। बरसात में इसकी सूरत बद से बद्तर हो गई है। कॉलोनी की वर्षों पूर्व बनी रोड खस्ताहाल है और इनकी पहचान अब गड्ढानुमा रास्ते के रूप में होने लगी है। इसका कारण है बाहरी और आसपास की कॉलोनी के रहवासियों का इसका उपयोग अपने फायदे के लिए करना। कॉलोनी की बेतहाशा गंदगी इस बात का सबूत है कि इसे आवारा जानवरों ने पसंदीदा स्थान बना लिया है। कालोनी के खाली प्लाटों पर सुअर पनप रहे हैं और हद तो जब है कि यहां के घरों के सामने बनी नालियों में सुअरों ने डेरा जमा लिया है। ऐसा नजारा यहां मस्जिद के समीप बने घरों के सामने देखा जा सकता है।
यही नहीं अन्य कॉलोनीवासियों ने यहां से अपने नाले को जोड़ लिया है। इससे यहां के हालात और खराब हो गए हैं। बरसात में बाढ़ की शक्ल में कॉलोनी से निकलने वाला पानी अपने पीछे इतनी गंदगी और बदबू छोड़ जाता है कि यहां के निवासियों का घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है। यहां स्थिति उस वक्त और खराब हो गई है, जब सुंदर नगर के रहवासियों ने भी अपनी नाली को कॉलोनी के नाले से जोड़ते हुए यहां के हालात और खराब कर दिए हैं। उनके द्वारा कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर पुलियानुमा नाला बना लिया है, जिससे यहां पानी की निकासी और मुश्किल हो गई है। यही नहीं अन्य कॉलोनी के रहवासियों ने यहां पहले से बनी बाउंड्रीवॉल को तोड़कर रास्ता खोल लिया है, जिससे यहां बेतहाशा आवाजाही शुरू हो गई है। इससे जहां कॉलोनी में आवारा तत्वों की मौजूदगी देखी जाने लगी है। इस समस्या के चलते कॉलोनी में छोटी-मोटी चोरियों आम बात हो गई है और इसपर निगरानी मुश्किल हो गई है। कॉलोनी में कई बहुमंजिला इमारतें भी खड़ी हो गई हैं, जिससे यहां रहते कई किराएदारों की निगरानी के लिए कोई व्यवस्था नहीं है और न ही उनपर कोई लगाम का तरीका।
कॉलोनी में बिजली विभाग द्वारा किए गए अतिक्रमण की बानगी देखिए कि यहां पर खड़े किए गए अवैध खंबे पर अब असीमित तार खींच दिए गए हैं। इसकी शिकायत करने वाला कोई नहीं। इससे जहां घरों की शोभा को खत्म हो ही रही है, वहीं इस तार के जाल कारण कई असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। यहीं नहीं इस खंबे के जरिए अब आस-पास की कॉलोनी को डीपी बनाकर लाइट सुविधा दी जा रही है, जिससे समीप के घरों के निवासियों को बरसाती सीजन में करंट का खतरा पैदा हो गया है।
यहां के निवासियों ने अब एकजुट होकर विधायक और नगर-निगम कमिश्रर को आवेदन देकर समस्याओं के रोकथाम की गुहार लगाने का मन बनाया है। वहीं यहां से गुजरते नाले को अन्यंत्र से निकाले जाने और गंद्री और कीचड़ से यहां पैदा होने वाले मच्छरों और खतरनाक वायरस से तुरंत छुटकारा दिलाने की अपील करते हुए शिकायती पत्र सौंपने का मन बनाया है।
0 Comments