Ticker

6/recent/ticker-posts

कराटे खिलाडिय़ों की अनूठी मुहिम

 


कराटे खिलाडिय़ों की अनूठी मुहिम

राशन वितरण के साथ-साथ जन जागरूकता का कार्य

भोपाल। तिनका सामाजिक संस्था के कराटे खिलाड़ी पिछले लॉकडाउन से अब तक जन जागरूकता के कार्य में जुटे हुए हैं। यही नहीं इन खिलाडिय़ों के द्वारा राशन वितरण के साथ-साथ जन जागरूकता का कार्य भी जारी है। इसके लिए उन्होंने पोस्टर निर्माण, साइकिल रैली, स्वच्छता से कोरोना से बचाव के कार्य और उपाय, मास्क और सेनिटाइजर वितरण, नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रमों का सहारा लिया है। संस्था के कराटे खिलाडिय़ों ने अब तक 200 परिवारों तक जहां राहत पहुंचाई है वहीं मास्क और सेनिटाइजर का वितरण 26 गांव के जरूरमंद लोगों के 130 परिवारों के 603 लोगों का 1 माह का राशन वितरण किया है। इसमे आटा, चावल, तुअर दाल, चना दाल, गुड़, मिर्च, नामक, हल्दी, चायपत्ती, तेल, टूथपेस्ट, नहाने और कपड़े धोने का साबुन एवं अन्य सामग्री शामिल है। 

इसके अलावा समाजहित में वृक्षारोपण और स्वच्छता के लिए तिनका के खिलाड़ी लगातार एक वर्ष से कार्य कर रहे हैं। संस्था के अध्यक्ष रितेश तिवारी ने बताया कि लॉकडाउन में खेल गतिवधियां पुर्ण रूप से बंद है और खिलाडिय़ों की ऊर्जा व्यर्थ जा रही है। ऐसे में संस्था की सचिव मना मंडलेकर के निर्देशन में सीआईआई फॉउंडेशन के साथ मिलकर सीएलपी इंडिया के सहयोग से कराटे खिलाड़ी जिले के 20 ग्रामों में तिनका टीम सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।

खिलाडिय़ों की जन सरोकार कार्यों का नतीजा यह रहा है कि आस-पास के ग्रामों में कोरोना संक्रमण दर जिले के अन्य ग्रामों से काफी कम रहा है। इससे तिनका के खिलाडिय़ों को एक नई दिशा मिली है। इससे खेल के मैदान में मेडल जीतने के साथ ही खाली समय में खिलाड़ी अपनी ऊर्जा समाजसेवा के कार्य में लगाएंगे। यह एक सुखद शुरुआत है और परिवर्तन की एक नई लहर है।

ये रहे प्रशिक्षक

मोना खरे, अनीश कहार, अनिल मल्हारे, दिव्या बिले, राम वर्मा, अर्पण साकले, दिव्यानी पवारे, पायल उमरिया, शालिनी चौहान, राधिका गौर, दीपक खरे, रविन्द्र मल्हारे, विजय काजवे, जिज्ञासा ओनकर, रीना कनोजे, लालसिंग रामकुचे, दीपिका कुशवाहा, रोहित पुरणकर, सोनिका हलवी, रानी सातनकर, रोशन डोंगरे, ऋषिराज दांदरे, शिवानी पवारे, भावेश मौर्य, मानशी मंडलेकर एवं शासन और प्रशासन का महत्वपूर्ण सहयोग रहा और यह काम अभी भी जारी है।

Post a Comment

0 Comments