Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय राष्ट्रीय रैली चैंपियनशिप में भाग लेने तैयार हैं भोपाल के मो. कैफ

 गिरते हैं शह सवार ही मैदाने जंग में....

भारतीय राष्ट्रीय रैली चैंपियनशिप में भाग लेने तैयार हैं भोपाल के मो. कैफ



भोपाल / भोपाल के कोहेफिजा क्षेत्र में एक हादसे के दौरान बुरी तरह घायल होने वाले भोपाल के बेहतरीन राइडर मो. कैप खान एक बार फिर अभ्यास के लिए तैयार हैं। कैफ चेन्नई में 30 जुलाई को आयोजित राइडिंग चैंपियनशिप के लिए अभ्यास में जुटे थे। अभ्यास के दौरान वे उस वक्त घायल हो गए थे जब उनकी जिप्सी पलट गई और वे बुरी तरह घायल हो गए थे। भोपाल के होनहार राइडर के स्वास्थ की जानकारी लेने और उनकी हौसला अफजाई के लिए बैंगलुरू से चैंपियन यॉट क्लब के ऑनर और रैली स्पोट्र्स प्रमोटर्स वैम्सी वेर्ला भोपाल पहुंचे थे। उन्होंने तेजी से स्वस्थ हो रहे कैफ की हौसला अफजाई, गिरते हैं शह सवार ही मैदाने जंग में, शेर के जरिए करते हुए उनके स्वास्थ की कामना की। वेर्ला ने मो . कैफ को सेफ्टी किट, स्पीड बेल्ट, हेल्मेट और नेक सपोर्टर प्रदान किए।  



क्या है आईएनआरसी

इंडियन नेशनल राइडिंग चैंपियनशिप (आईएनआरसी) का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए देशभर के राइडर जमा होते हैं। 5 राउंड में आयोजित रैली के प्रत्येक राउंड के लिए अलग-शहर का चयन किया जाता है। 

11 बार रहे हैं विजेता

मो. कैप भोपाल के अकेले राइडर हैं जिन्होंने वर्ष 2020 में अरुणाचल प्रदेश में रनर अप का खिताब अपने नाम किया था। मो. कैप वर्ष 2014 से देशभर की अलग-अलग राइडिंग चैंपियनशिप में भाग लेते रहे हैं। कैफ ने भोपाल की 11 रैली में भाग लेकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की है। इसके अलावा वे इंदौर कप में भी 3 बार विजेता का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। राइडिंग के शौकीन पिता मो. शमीम खान से उन्होंने इस कला को सीखा। बता दें कि शमीम खान भोपाल राइडिंग के थार विजेता रहे हैं। 


Post a Comment

0 Comments