Ticker

6/recent/ticker-posts

हाईस्कूल सर्टिफिकेट 2021 का परीक्षा परिणाम घोषित

हाईस्कूल सर्टिफिकेट 2021 का परीक्षा परिणाम घोषित

असंतुष्ट छात्र दे सितंबर में दे सकेंगे परीक्षा

तालिका देखने के लिए अंत में जाएं

 भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल सर्टिफिकेट 2021 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए। परीक्षा परिणाम छात्रों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा, यूनिट टेस्ट एवं आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर शालाओं द्वारा प्रदत्त अंकों के आधार पर तैयार किया गया है। इस वर्ष किसी भी छात्र को अनुत्तीर्ण नहीं किया गया है। इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा हेतु 916348 नियमित एवं 79188 स्वाध्यायी छात्रों द्वारा परीक्षा फार्म भरे गये थे। हालांकि इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण हाईस्कूल परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सका था। 

39 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी रहे अव्वल

आज 914079 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। इनमें 356582 (39.00%) परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 397626 (43.50%) परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 159871 (17.48%) परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 914079 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुये हैं जिनका परीक्षाफल 100% रहा है।

संपूर्ण विषयों में अनुपस्थित परीक्षार्थियों (कुल 8865) का परीक्षाफल अनुपस्थित दर्शाते हुए तैयार किया गया है।

स्वाध्यायी परीक्षार्थियों का परीक्षाफल न्यूनतम उत्तीर्णाक प्रदान करते हुए तैयार किया गया है। आज 79188 स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के परीक्षाफल घोषित कर दिये गये। घोषित परिणामों में से 79188 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 79188 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुये हैं परीक्षा परिणाम 100% रहा है।

इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में किसी भी परीक्षार्थियों को पूरक प्रदान नही की गई है।

यदि परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट है अथवा जिनका परीक्षा परिणाम 'अनुपस्थित' दर्शाते हुए घोषित किया गया है, तो वे माह सितंबर-2021 में आयोजित होने वाली परीक्षा में संपूर्ण विषयों की परीक्षा में अथवा किसी विषय विशेष की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। ऐसे परीक्षार्थी दिनांक 01.08.2021 से 10.08.2021 के मध्य परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु MPONLINE पोर्टल पर पंजीयन करा सकेगें। ऐसे परीक्षार्थियों का परीक्षा के आधार पर तैयार परीक्षा परिणाम ही अंतिम मान्य किया जाएगा।

परीक्षा परिणाम के संबंध में छात्रों की शिकायत निवारण हेतु विशेष व्यवस्था की गयी है। यदि किसी छात्र को अंकों के संबंध में कोई शिकायत है तो वह MPONLINE पोर्टल पर बनाए गए विशेष साफ्टवेयर के माध्यम से अपना अनुक्रमांक एवं आवेदन क्रमांक अंकित कर, मूल अंक, कटौती उपरांत प्रदत्त अंक तथा शाला के औसत अंकों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है।

परीक्षार्थियों को प्रदत्त की जा रही अंकसूचियों में यदि किसी प्रकार की लिपिकीय त्रुटि है तो परीक्षा परिणाम घोषित होने के दिनांक से तीन माह की अवधि तक उसे ठीक कराने के लिये निःशुल्क व्यवस्था है। तीन माह तक किसी प्रकार का सुधार न कराने वाले छात्र-छात्राओं को बाद में ऐसे. सुधार कराने के लिये सशुल्क आवेदन करना होगा।

देखें तालिका









Post a Comment

0 Comments