घोड़े की चाल से भारत के श्रेयांश बने बादशाह
22 चालों में श्रीलंका के थिनुका सॉयजा को दी शिकस्त
बालिका वर्ग में श्रीलंका की लक्षिया चैस क्वीन
भोपाल। इंटरनेशनल ऑनलाइन अंडर-8 चैस चैम्पियनशिप में कानपुर के श्रेयांश शर्मा ने विजेता बनने का गौरव हासिल किया। वहीं बालिका वर्ग में श्रीलंका की खिलाड़ी लक्षिया ने अपनी शानदार चालों से चैंपियन खिताब अपने नाम किया। एलएएचएस ग्वालियर द्वारा आयोजित उक्त चैस चैंपियनशिप में श्रेयांश और थीनुका के साथ खेले गए मुकाबले से साथ प्रतियोगिता का आगाज हुआ जिसमें दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। श्रेयांश ने पांचवा राउंड जितने के लिए शुरुआती चालों में ही दो सिपाही गवांए, लेकिन राजा आक्रमक खेल जारी रखा। इससे पहले कि थिनूका संभलते श्रेयांश ने राजा पर चौतरफा आक्रमण जारी रखा और अंत में घोड़े के बलिदान के साथ ही अगली चाल में चैक देकर मात दी।
टॉप टेन परिणाम:
बालक वर्ग
श्रेयांश शर्मा कानपुर, पवाना साई प्रवरीश बंगलौर, थिनुका सोयजा श्रीलंका, पाश्र्व परमार उदयपुर, डेविड मोदेस्टो फिलिपींस, विराट पालीवाल कानपुर, नेथूल दिलसरा श्रीलंका, ध्यान एन कर्नाटका, इथन दे होईड श्रीलंका, सात्विक गुप्ता ग्वालियर।
बालिका वर्ग टॉप टेन
लक्षीया श्रीलंका, अदिति मोहराना उड़ीसा, अधिश्री वाराणसी, वान्या सक्सेना ग्वालियर, आर्या अग्रवाल ग्वालियर, एरिनन लेटोन्न फिलिपींस, काएशा सवलानी ग्वालियर, वेदांशी जैन ग्वालियर, काशवी अग्रवाल ग्वालियर, अध्या पांडे कानपुर।
सांत्वना पुरस्कार
शकीथ विज्वारदने श्रीलंका, देव गुप्ता कानपुर, दिवित गर्ग ग्वालियर, नक्षत्र मिश्रा कानपुर, विटो वेलवेस फिलिपींस, कृष्णव अग्रवाल कानपुर, कबीर सावलानी ग्वालियर, सानवी जसवानी ग्वालियर, युवराज समाधिया ग्वालियर, तेजस सिंह राजपूत ग्वालियर, संजना मंगल ग्वालियर, विहान चांडक ग्वालियर, मानव गेही ग्वालियर।
0 Comments