Ticker

6/recent/ticker-posts

खिलाड़ियों का पीएम ने बढ़ाया हौसला

 ओलंपिक के लिए तैयार एथलीटों से  प्रधानमंत्री का संवाद 

टीटी नगर स्टेडियम में भी जुटे खिलाड़ी



भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज टोक्यो ओलंपिक के लिए जाने वाले एथलीटों के साथ संवाद कर उनका मनोबल बढाया। संवाद वीडियों कांफ्रेंसिंग के द्वारा हुआ जिसमे टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारत के खिलाडियों ने  बात-चीत की। 23 जुलाई से 08 अगस्त तक होने वाला यह ओलंपिक जापान की राजधानी टोक्यो में होगा |

भारतीय खेल प्राधिकरण के साई एनसीओई भोपाल प्रांगण में  भी शाम 05 बजे एथलीटों के साथ संवाद को बड़े पर्दे पर दिखाया गया। इसमें साई भोपाल केंद्र के खिलाड़ी एवं इसके अधीनस्थ आने वाले मध्यप्रदेश एवं छतीसगढ के खिलाड़ी शामिल रहे। खिलाडियों के साथ - साथ साई के अधिकारी, प्रशिक्षक, खेल साइंटिस्ट व अन्य कार्मिको ने भी इस कार्यक्रम को देखा| कार्यक्रम के लिए  कमल चावला, अंतरराष्ट्रीय स्नूकर खिलाड़ी,  कमला रावत, अंतरराष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी, हॉकी ओलंपियन जलालुद्दीन रिजवी, भोपाल के अन्तराष्ट्रीय स्तर के ख्यातिप्राप्त, अर्जुन अवार्डी यशपाल सोलंकी, द्रोणाचार्य दलवीर सिंह जैसे नामचीन खिलाडियों ने भी साईं भोपाल केंद्र में खिलाडियों व प्रशिक्षको के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया| चिंकी यादव जो वर्तमान ओलम्पिक के रिजर्व खिलाडियों में से एक है उन्होंने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया|

कार्यक्रम के समापन पर सभी खिलाड़ी तथा अतिथियों ने केम्पस में बनाये गए चीयर फॉर ओलम्पिक सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी ली तथा उसे अपने सोसल मिडिया तथा अन्य माध्यमो द्वारा भारत की ओर से ओलम्पिक में भाग लेने वाले खिलाडियों के उत्साहवर्धन में भागी बने| 

 टी टी नगर स्टेडियम में जुटे खिलाड़ी


टोक्यो ओलम्पिक-2020 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों से आज माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। ऑनलाइनप्रसारित इस कार्यक्रम का खेल प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों के लिए टी टी नगर स्टेडियम भोपाल, मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी भोपाल, मध्य प्रदेश महिला हॉकी अकादमी ग्वालियर तथा मध्य प्रदेश तीरंदाजी अकादमी जबलपुर में सीधा प्रसारण किया गया।

Post a Comment

0 Comments