Ticker

6/recent/ticker-posts

रजत शर्मा का इस्तीफा


रजत शर्मा ने सवा साल में ही DDCA का अध्यक्ष पद छोड़ा, इस्तीफे में बताई यह वजह















नई दिल्ली: जाने माने पत्रकार और दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के अध्यक्ष रजत शर्मा (Rajat Sharma) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. रजत शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे की जानकारी दी. उन्होंने कहा के उनके लिए अपने सिद्धातों, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम करते हुए डीडीसीए का काम करना संभव नहीं हो रहा है इसलिए वे पद छोड़ रहे हैं. रजत ने कहा कि वे किसी भी तरह का समझौता करना नहीं चाहते हैं. 


सवा साल में छोड़ा पद
रजत शर्मा ने सवा साल पहले ही हुए चुनावों में आधे से ज्यादा वोट हासिल करते हुए अध्यक्ष पद हासिल किया था. वह चुनाव बीसीसीआई के नए संविधान के प्रावधानों के तहत हुआ था, लेकिन कई लोगों ने इस सही चुनाव नहीं  माना था और दोबारा चुनाव कराने की मांग की थी. इस मांग के साथ रजत शर्मा पर इस्तीफे का दबाव भी डाला जा रहा था



मदनलाल को हराया था 
जुलाई 2018 को डीडीसीए के चुनावों में रजत ने 4.40 प्रतिशत वोट हासिल करते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. जत शर्मा को डीडीसीए के पूर्व अध्यक्ष स्नेह बंसल और डीडीसीए के पूर्व पदाधिकारी एवं वर्तमान में भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा का समर्थन था. शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पूर्व क्रिकेटर मदनलाल को हराया था.  मदनलाल के गुट को सीके खन्ना और चेतन चौहान के समर्थकों का समर्थन हासिल था. मदनलाल के अलावा  वकील विकास सिंह भी अध्यक्ष पद के दावेदार थे.रजत के इस्तीफे और उनके ट्वीट से ऐसा लग रहा है कि उन्होंने दबाव में इस्तीफा दिया है. फिलहाल इस्तीफे की असली वजह का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन रजत ने अपने संदेशों में इशारा किया है कि वे दबाव में नहीं आना चाहते हैं इसलिए इस्तीफा दे रहे हैं. रजत ने हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषा में ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी है. 









Post a Comment

0 Comments