हेल्थ एक्सपोर्ट 2.0 का आयोजन बिट्टन मार्केट ग्राउंड में आज से
भोपाल।भोपाल में पहली बार हेल्थ एक्सपोर्ट 2.0 का आयोजन बिट्टन मार्केट ग्राउंड में आज से 2 दिसंबर के बीच होने वाला है।मध्य प्रदेश एवं भोपाल शहर के नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 3 दिनों के लिए एक अनोखा एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी ।
हेल्थ एक्सपो 2.0 के आयोजकों सतीश कुमार , निधि अग्रवाल और दीप्ती भार्गव ने बताया कि 2-दिवसीय एक्सपो में आयुर्वेदिक उत्पादों के क्लीनिक, स्वास्थ्य से संबंधित किताबें, स्वास्थ्य उपकरण, डायग्नोस्टिक सेंटर्स की जानकारी, न्यूट्रिशनल सप्प्लीमेंट्स , आर्गेनिक फ़ूड , पॉजिटिव फिजियोलॉजी, स्पोर्ट्स से जुडी जानकारी और प्रोडक्ट्स , स्पा की जानकारी और स्वास्थ्य बीमा की जानकारी होगी।
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में अक्सर लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह हो जाते हैं और गंभीर बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। इसलिए आज लोगों को जागरूक करने की बहुत जरूरत है। हेल्थ एक्सपो में यही काम किया जाएगा इस कार्यक्रम में 65 से ज्यादा कंपनी के स्टाल लगेंगे जो विभिन्न उत्पाद के बारे में जानकारी देंगे एवं विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।
हेल्थ एक्सपो के माध्यम से चिन्हित हितग्राहियों का निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु हेल्थ एक्स्पो में आयुष्मान मित्र से संपर्क करें।पारिवारिक समग्र आईडी राष्ट्रीय खाद्य परची राशन कार्ड आधार कार्ड मतदाता पहचान पत्र या अन्य कोई सरकारी फोटो पहचान पत्र साथ में लाएं।
सेंट्रल इंडिया हेल्थ एक्सहिबिशन हेल्थ एक्सपो 2.0 शहर में आज से 2 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे से रात 10:00 बजे तक बिट्टन मार्केट ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर बी प्राक अपने रॉक गानों की प्रस्तुति भी देंगे।
0 Comments