सर्वाधिक पदक जीतकर भोपाल कार्पोरेशन बनी चेम्पियन ऑफ चेम्पियन
भोपाल मध्यप्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा विगत दिनों स्थानीय सी.आई.एस.एफ ग्राउंड पर सम्पन्न हुई मध्यप्रदेष राज्य मास्टर्स एथलेटिक प्रतियोगिता में भोपाल कार्पोरेषन की टीम के खिलाडिय़ों का दबदबा रहा और भोपाल कार्पोरेशन की टीम ने सर्वाधिक मेडल जीतकर चेम्पियन ऑफ चेम्पियन का खिताब अर्जित किया। प्रतियोगिता में प्रदेष के 26 जिलों के लगभग 500 से अधिक खिलाडिय़ों ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण भारतीय एथलेटिक संघ के सीनियर ज्वाईंट सेक्रेटरी मुमताज खान एवं मध्यप्रदेश मास्टर्स एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव पीके सेमुअल ने किया।
स्थानीय सीआईएसएफ ग्राउंड पर खेली गई प्रतियोगिता के 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में नगर निगम के भरत भाग्या व नितिन थनवार ने हेमर व डिस्कस थ्रो में 1-1 स्वर्ण व 1-1 रजत पदक प्राप्त किया जबकि 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में गिरधर सक्सेना, गिरीष मांझी, परवेज खान ने हेमर एवं डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में 1-1 स्वर्ण व 1-1 रजत पदक प्राप्त किया जबकि षेखर हरिये से 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की लांग जम्प प्रतियोगिता में 1 स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 5 हजार एवं 10 हजार मीटर दौड़ में श्री चौधरी ने 02 स्वर्ण एवं 01 रजत पदक हासिल किया। इसी आयु वर्ग में हेमर थ्रो एवं डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में 1-1 स्वर्ण पदक अब्दुल मुगनी ने प्राप्त किए जबकि शमीम कुरैषी ने 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की शॉटपुट एवं डिस्कस थ्रो प्रतियोगिताओं में 1-1 स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
0 Comments