मध्यप्रदेश में धमाकेदार शुरुबात
दिनांक 7 नवंबर को बिहार और मध्यप्रदेश का पहला मैच खराब रोशनी के कारण खेल न जा सका अतः मध्यप्रदेश को बिहार एबम त्रिपुरा के साथ खेलना पड़ा
खराब रोशनी की समभाबना को देखते हुए एम्पायर ने 15 15 ओवर के मैच कराने का निर्णय लिया
पहले मैच में मध्यप्रदेश के कप्तान सोनू ने टॉस जीतकर छेत्ररक्षण का फैसला किया किन्तु गेंदबाज़ सुबह की नमी का फायदा नही उठा पाए निर्धारित 15 ओवर में बिहार ने 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन का लक्ष्य दिया मध्यप्रदेश की ओर से गोकुल ओमप्रकाश एबं अनिल ने बिहार का 1 1 विकेट लिया जबाब में मध्यप्रदेश की शुरुबात अच्छि नही रही और पारी के दूसरे ही ओवर में रामपाल के रूप में मध्यप्रदेश को पहला झटका लगा कप्तान सोनू एबम शुभम ने संभलकर खेलना प्रारम्भ किया एबम 48 रनों की साझेदारी की किन्तु पारी के छठे ओवर में मध्यप्रदेश को रन आउट के रूप में दूसरा झटका लगा मध्यप्रदेश 8 ओवर में 78 रन ही बना सकी थी मध्यप्रदेश की ओर से अजय ने मोर्चा सम्भाला ओर 34 गेंदों में 12 चोके एबम 1 छके की सहायता से मध्यप्रदेश को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया शुभम ने अजय का अच्छा साथ देते हुए 28 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली इस तरह मध्यप्रदेश ने 14,3 ओवर में 5 विकेट से मैच जीत लिया अजय के शानदार प्रदर्शन के लिए उसे में ऑफ द मैच से नबाज़ा गया।
दिन के दूसरे मैच में मध्यप्रदेश के कप्तान सोनू ने त्रिपुरा के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फैसला किया मध्यप्रदेश की शुरुबात अच्छी नही रही और पारी के पहले ही ओवर में मध्यप्रदेश को गोकुल के रूप में पहला झटका लगा सोनू एबम नितेश भोजने ने संभलकर खेलते हुए अगले विकेट के लिए 69 रन जोड़े सोनू के रूप में मध्यप्रदेश को दूसरा झटका लगा इसके बाद रामपाल एबम नितेश ने पीछे मुड़कर नही देखा और त्रिपुरा के सभी गेंदबाज़ों की अछि धुनाई की नितेश ने 14 चोके एबम 1 छक्के की सहायता से 42 गेंदों में 84 रन बनाए एबम रामपाल ने 17 चोके की सहायता से 34 गेंद में 80 रन बनाए त्रिपुरा की ओर से नमा ने मध्यप्रदेश का 1 विकेट झटका निर्धारीत 15 ओवर में मध्यप्रदेश ने त्रिपुरा के सामने 219 रनों के विशाल लक्ष्य खड़ा किया जबाब में त्रिपुरा के बल्लेबाज़ों की मध्यप्रदेश के गेंदबाज़ों के सामने एक न चली 14,3 ओवर में 120 रन बनाकर ढेर हो गयी मध्यप्रदेश की ओर से गोकुल ने 4 एबम अनिल ने 2 विकेट झटके इस तरह मध्यप्रदेश ने यह मैच 99 रनों से जीत लिया नीतिश भोजने के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मेंन ऑफ द मैच चुना गया इस तरह ग्रुप सी में मध्यप्रदेश अपने दोनों मुकाबले जीत कर शीर्ष पर बनी हुई है
दिनांक 12 से 14 नवंबर के बीच अपने तीन मुकाबले हिमाचलप्रदेश गुजरात एबम उत्तराखंड से खेलेंगी इस जीत के लिए मध्यप्रदेश ब्लाइंड क्रिकेर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर रागबेन्द्र शर्मा ,भूपेश भार्गब, नीराब प्रधान एबं अन्य सदस्यों ने टीम को बधाई दी
0 Comments