21वी सीनियर स्टेट वूशु चैंपियनशिप का शुभारंभ
23 जिलों के खिलाडिय़ों के बीच प्रदेश की टीम में जगह बनाने की कवायद
भोपाल। जबलपुर में 21वीं सीनियर मध्यप्रदेश स्टेट वूशु चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन 28 से 30 दिसंबर तक भंवरताल पार्क, मध्यप्रदेश वूशु संघ द्वारा किया जा रहा है। स्पर्धा में 23 जिलों के 287 खिलाडिय़ों के लिए प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। टेक्निकल डायरेक्टर मनोज गुप्ता ने बताया कि स्पर्धा में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 287 महिला व पुरूष सीनियर खिलाडिय़ों के बीच मुकाबले खेेले जा रहे हैं। इससे पहले कल रजिस्ट्रेशन व वेइंग सेरेमनी सम्पन्न की गई। इस राज्य वूशु स्पर्धा का आयोजन खेल मंत्रालय द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया एसओपी के अनुरूप किया जा रहा है। स्पद्र्धा में हिस्सा लेने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण भोपाल के वूशु खिलाडिय़ों सहित अन्य 23 जिलों के खिलाड़ी जबलपुर पहुंच हैं। क्वालीफार्इंग राउंड शुभारंभ समारोह गणमान्य जन व अधिकारियों के आतिथ्य में किया जा रहा है। इस वूशु स्पद्र्धा में प्रदर्शन के आधार पर चयनित खिलाड़ी आगामी फरवरी 2021 में आयोजित सीनियर नेशनल वूशु चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश सीनियर वूशु दल का प्रतिनिधित्व करेंगे।
0 Comments