Ticker

6/recent/ticker-posts

नई शिक्षा नीति से नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा : डॉ. ब्रह्मप्रकाश

 रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति पर ऑनलाइन ओरिएंटेशन कार्यक्रम

नई शिक्षा नीति से नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा : डॉ. ब्रह्मप्रकाश

भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल के वाणिज्यए प्रबंधन व शिक्षा संकाय ने नई शिक्षा नीति . नवाचार तथा उद्यमिता इकोसिस्टम पर प्रभाव विषय पर ऑनलाइन ओरिएंटेशन का आयोजन किया। यह विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इनोवेशन काउंसिल आईआईसी के साथ संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रो. अशोक मित्तल, कुलपति भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा, डॉ. ब्रह्मप्रकाश पेठिया, कुलपति आरएनटीयू, प्रो. जी दामोदर, चैतन्य विश्वविद्यालय वारंगल तथा डॉ. कल्याणा  चक्रवर्ती, स्किल कोच  उपस्थित थे। 

डॉ. ब्रह्मप्रकाश ने एनईपी में क्रेडिट बेस्ड सिस्टम, मल्टीपल एंट्री व एग्जिट की प्रक्रियाओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि एनआईआरएफ  रैंकिंग के संस्थानों को चिन्हित करना चाहिये जो आगे कौशल विकास व प्रशिक्षण का कार्य करें। विश्वविद्यालय सतत रूप से कौशल विकास व प्रशिक्षण का कार्य कर रहा है जिससे विद्यार्थियों के रोजगार की संभावनाएं बढ़ रही हैं। निश्चित ही नई शिक्षा नीति नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए मील का पत्थर साबित होगी। डॉ. कल्याणा चक्रवर्ती ने सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि रिसर्च का अपना वैश्विक महत्व है, वहीं प्रो. जी दामोदर ने कहा कि रिसर्च स्कॉलर को प्रोग्रेस रिपोर्ट पर भी ध्यान देना चाहिये, रिसर्च के वातावरण को बढ़ाना चाहिये। इसके लिये एक्सपर्ट लेक्चर जरूरी है। प्रो. अशोक मित्तल ने नई शिक्षा नीति के कार्यान्वयन की बात कही। कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ. संगीता जौहरी ने अपना स्वागत वक्तव्य दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीमा कुमारी, सहायक प्राध्यापक वाणिज्य संकाय तथा डॉ. दीप्ति महेश्वरी, डीन वाणिज्य संकाय ने आभार प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षाविद व विद्यार्थी उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments