Ticker

6/recent/ticker-posts

अंतरराष्ट्रीय क्लासिकल चेस में 216 खिलाडिय़ों की शिरकत

 अंतरराष्ट्रीय क्लासिकल चेस में 216 खिलाडिय़ों की शिरकत

हरियाणा के मनराज और एलएएचएस ग्वालियर के दिवित टॉप 10 में 


भोपाल। एलएएचएस ग्वालियर द्वारा अंतरराष्ट्रीय ओपन क्लासिकल चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। 8 दिवसीय स्विस पद्धति पर आधारित ऑनलाइन ओपन टूर्नामेंट में विश्वभर से कुल 216 खिलाडिय़ों ने शिरकत की। टूर्नामेंट में लीग स्विस आधार पर कुल 30 प्लस 15 क्लासिकल रेटेड  7 राउंड आयोजित किए गए। 

टूर्नामेंट के टॉप 10 विनर्स में फिलिपींस के 2236 फीडे रेटिंग के माइकल गोटेल सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करने में कामयाब रहे। अन्य क्रमवार स्थान पर श्रीलंका के विनुदा विदमल द्वितीय जबकि भारत की ओर से ओडिशा के सूरज के मोहाराना ने तीसरा स्थान हासिल कर लिया। इसी क्रम में कानपुर के मोईजुद्दीन, हरियाणा के मनराज सिंह, श्रीलंका के थरूल सोयाजा, एलएएचएस ग्वालियर के दिविट गंगवाल, महाराष्ट्र के शैलेश एस दलवी, पेरू के एरिन क्रिस्चन, कानपुर के संतोष श्रीवास्तव रहे। 

आयोजक और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ऋषभ जेन ने बताया कि स्पर्धा की ओपन कैटेगरी की टॉप फाइव में कानपुर की अनन्या श्रीवास्तव ने बाजी मारी। दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र की मेघना सवाकरे, गुवाहाटी की ख्याति कश्यप, श्रीलंका की वेलिग्मा शानुकी, आसाम की अरहाना बोर्थाकुर के नाम रहे। 

प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले दिल्ली के शिवानी आहुजा और फरीदाबाद यूपी के आनन्द्र मुंजे को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए। 

Post a Comment

0 Comments