जन जागरूकता अभियान चलाएगी रहवासी समिति
पुलिस और पब्लिक के समन्वय से होगा महामारी पर प्रहार
भोपाल। कोरोना काल में फैले संकट के बीच शासन-प्रशासन पूरा प्रयास करता रहा है। यही कारण है कि महामारी के खतरे को समय रहते काफी हद तक काबू किया जा सका है। अब जरूरत है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए तेजी से प्रयास किए जाएं और आपसी सहयोग बनाकर इसके लिए आम आदमी को जागरूक किया जाए। इसी विषय पर थाना अशोका गार्डन में आयोजित साधारण बैठक में एमपी नगर सीएसपी नागेन्द्र सिंह बैस, थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव सहित पुलिस के आला अफसरान और कालोनी रहवासी समिति के जन प्रतिनिधि शामिल रहे।
थाना प्रांगण में आयोजित बैठक में आपसी सहयोग के लिए रणनीति पर चर्चा की गई। इस अवसर पर मौजूद मोहल्ला महासमिति के अध्यक्ष अजीज मो. खान ने आमजन को तीसरी लहर को रोकने के प्रयास में सरकार को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि उनकी समिति इसके लिए घर-घर जाकर लोगों को प्रेरित करने और उन्हें आगामी खतरों से आगाह करेगी। रहवासी समिति के संगठन महासमिति ने आश्वासन दिया कि वे इसके लिए जन अभियान चलाकर लोगों को आपदा को रोकने के लिए पूर्ण सहयोग का संकल्प दिलाएंगे।
इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन की सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 के लिए शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के पालन के लिए मुस्तैदी की प्रशंसा करते हुए उनके प्रयास को सराहा। महासमिति ने इस प्रयास के लिए पुलिस प्रशासन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई भी दी। बैठक में असलम बेग, उमाचंद, जावेद खान, डीआर राजपूत, समीर खान, एचसी कुशवाह, अजीम खान, रामशंकर, इशरत खान और मोईनुद्ीन आदि शामिल थे।
0 Comments