Ticker

6/recent/ticker-posts

मप्र टेबल टेनिस संघ में साबिर अली संयुक्त सचिव नियुक्त

 मप्र टेबल टेनिस संघ में साबिर अली संयुक्त सचिव नियुक्त   

आयोजित होंगी 3 राज्य स्तरीय रेंकिग एवं 1 स्टेट चैंपियनशिप 

   भोपाल। मप्र टेबल टेनिस की साधारणसभा आयोजित की गई,जिसमें मप्र के विभिन्न ज़िलों से आए पदाधिकारी एवं मप्र ओलम्पिक संघ के सचिव दिग्विजय सिंह, मप्र टेटे के अध्यक्ष ओम् सोनी,महासचिव जयेश आचार्या,एवं प्रमोद गंगराडे,उपस्थित थे। सभा में सर्वप्रथम जयेश आचार्या ने गतवर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और वार्षिक गतिविधियों की जानकारी दी ।

3 राज्य और 1 स्टेट प्रतियोगिता 

अध्यक्ष ओम सोनी द्वारा मप्र टेटे संघ की गतिविधियों की प्रशंसा की व चालू वर्ष में खिलाड़ियों के हित को ध्यान में रखते हुए वर्ष में तीन राज्य स्तरीय रेंकिग स्पर्धा एवं एक स्टेट चैंपियनशिप के आयोजन की घोषणा की । 

साबिर अली की नियुक्ति

सभा में भोपाल के साबिर अली को मप्र टेटे संघ का संयुक्त सचिव नियुक्ति की घोषणा भी की गई। साबिर अली की नियुक्ति पर मौजूद  पधाधिकारियों ने उन्हें बधाई देते हुए आगामी समय में टेबिल टेनिस खेल की बेहतर ऊंचाइयों की उम्मीद जताई। 

      

Post a Comment

0 Comments