Ticker

6/recent/ticker-posts

स्कूल बंद, खेल चालू, संघ नहीं मानता सरकारी कानून

 स्कूल बंद, खेल चालू, संघ नहीं मानता सरकारी कानून

साई और खेल विभाग की टीम ने उपस्थिति देकर बढ़ाया हौसला 


भोपाल। एक और सरकार कोरोना से बचाव के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी कर रही है, दूसरी तरफ खेल के नाम पर शासकीय दिशा निर्देशों का न सिर्फ मखौल उड़ाया जा रहा है, बल्कि बच्चों को महामारी के खतरे से दो चार भी किया जा रहा है।

मामला है जबलपुर के रविशंकर शुक्ल राइट टाउन स्टेडियम का जहां पर ना सिर्फ 100 से अधिक खिलाड़ी बच्चों को बुलाया गया, बल्कि शासकीय दिशा निर्देशों के विरूद्ध जाकर चयन ट्रायल के नाम पर प्रदेशभर के समस्त जिला से खिलाड़ियों को इकट्ठा भी किया गया। वहीं ट्रायल के संबंध में किसी विशेष अनुमति की जानकारी विभागीय अधिकारी से नहीं मिल सकी। 

ऐसे में सवाल उठता है कि  वैक्सीनेशन ना होने के चलते जब शिक्षा के मंदिरों को भी अभी बंद रखा गया है तो फिर खेल के नाम पर बच्चों को खतरे में क्यों धकेला जा रहा है। 

रही बात खेल विभाग और साई सेंटर के खिलाड़ियों की तो जब सरकारी फरमान विभाग पर लागू होता है तो खेल संगठनों पर भी पूर्णतः इसका पालन जरूरी हो जाता है। हालांकि यह बात अलग है कि जिला सेंटरों पर भी बॉक्सिंग अभी शुरू नहीं हो सका है। 

यही नहीं  खेल विभाग ने अकादमियों में प्रवेश के लिए सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को प्रवेश की बात की है, जिन्होंने वैक्सीनेशन करा लिया हो। तो फिर ऐसे खिलाड़ियों को उसने ट्रायल में क्यों भेजा जो अभी तक इस दायरे में ही नही आते। यानि उन्हें अभी वैक्सीनेट ही नहीं किया जा सका है। अब जबकि संभावित तीसरी लहर से बच्चों को अधिक खतरा होने की आशंका जताई जा रही है। खेल विभाग खुद ही अकादमी के खिलाड़ी बच्चों को चयन ट्रायल में कैसे भेज सकता है, जबकि प्रतियोगिता स्थल पर अकादमी के चीफ कोच की उपस्थिति  देखी जा सकती है, जो विभागीय नियमों से बखूबी वाकिफ हैं। 

सवाल यह उठता है कि यदि सचमुच तीसरी लहर की आशंका के चलते सरकार एहतियाती इंतजामों में जुटी है तो फिर खेल विभाग के चीफ कोच स्वयं ही टीम ले जाने का निर्णय क्या ले सकते हैं, यदि नहीं तो फिर खेल विभाग और साई अपनी ही सरकार के दिशा–निर्देशों के विरूद्ध जाकर बच्चों को भेजने और उन्हें खतरे में डालने के लिए क्या खुद को जिम्मेदार मानने के लिए तैयार होंगे। या विभाग ऐसे किसी आयोजन पर नकेल कसने के लिए करवाई करेगा।

सोनीपत में होनी है प्रतियोगिता

असल में आगामी 18 जुलाई से हरियाणा के सोनीपत में जूनियर और यूथ राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बताया जा रहा कि उक्त प्रतियोगिता में पार्टिसिपेशन के लिए विभागीय टीम भेजी जा रही है। इसमें बालक–बालिका वर्ग से अंडर 16 और 18 आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। उधर सरकार ने अभी तक उक्त आयुवर्ग के लिए वैक्सीनेशन के लिए कोई तिथि नहीं घोषित की है। 

इनका कहना है

.मैं जबलपुर में नहीं हूं। इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। 

संजय सेठ, अध्यक्ष एमपी बॉक्सिंग संघ

.अभी नहा रहा हूं, बाद में बात करता हूं। 

वीरेंद्र ठाकुर, तकनीकी अधिकारी और आयोजक

मैं अभी मीटिंग में हूं बाद में बात करता हूं। उन्होंने यह भी कहा की विभाग में अन्य अधिकारियों से बात कर लें।

पवन जैन संचालक खेल 




Post a Comment

0 Comments